Biology GK Questions in Hindi

प्रश्न 211. मानव के शरीर में जल की प्राप्त सामान्यतः पिने के अतिरिक्त और किस प्रकिया से होती है-

  • ग्लूकोज के आक्सीकरण से
  • आक्सी हीमोग्लोबिन की हीमोग्लोबिन में बदलने से
  • ग्लाइकोजन के ग्लूकोज में विखण्डन से
  • मुख मुहा में लार के स्त्रवण से

उत्तर: ग्लूकोज केआक्सीकरण से

प्रश्न 212. फुस्फुस से आक्सीजन युक्त रुधिर ले जाती है –

  • फुस्फुसी धमनी बाये आलिंद को
  • फुस्फुसी शिरा दाहिने आलिंद को
  • फुस्फुसी शिरा बाये आलिन्द को
  • फुस्फुसी धमनी बाये दाहिने को

उत्तर: फुस्फुसी शिरा बाये आलिन्द को

प्रश्न 213. निम्न कथनो में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

  • निलय प्रकुंचन के समय जब बाया निलय रक्त को एओर्टा में बलपूर्वक प्रवाहित करता है, तो रक्त दाब सर्वाधिक तथा सिस्टोलिक डाब कहलाता है।
  • डायस्टॉल के समय रक्त दाब घट जाती है तथा इस काल में पाए जाने वाले निम्नतम दाब को डायस्टोलिक दाब कहते है।
  • धमनीय रक्तदाब का मापन स्पेक्टोमीटर से किया जाता है।
  • डायस्टोलिक दाब का मापन स्टेथस्कोप की सहायता के बिना नहीं किया जा सकता है।

उत्तर: धमनीय रक्तदाब का मापन स्पेक्टोमीटर से किया जाता है।

प्रश्न 214. निम्न में कौन-सा कथन सही है?

  • केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से निकलने वाली तंत्रिकाएं परिधीय तंत्रिका तंत्र का निर्माण करती है।
  • प्रमस्तिक पश्च मस्तिष्क का मुख्य भाग होता है।
  • मेरु तंत्रिकाओं का उद्गम मस्तिष्क से होता है जबकि कपाल तंत्रिकाओं का उद्गम मेरुरज्जु से होता है।
  • मानव में मेरु तंत्रिकाएं 37 जोड़ी होती है।

उत्तर: केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से निकलने वाली तंत्रिकाएं परिधीय तंत्रिका तंत्र का निर्माण करती है।

प्रश्न 215. जब हम उत्तेजित होते है, हमारे दिल की धड़कन बढ़ जाती है, क्योकि –

  • बेगस तंत्रिका से असिटिलकोलिन मुक्त होता है।
  • रक्त में co2 की मात्रा बढ़ जाती है।
  • अनुकंपी तंतु से नोरएड्रिनेलिन ह्रदय में मुक्त होती है।
  • इनमे से कोई नहीं।

उत्तर: अनुकंपी तंतु से नोरएड्रिनेलिन ह्रदय में मुक्त होती है

प्रश्न 216. लैंगरहेंस की द्विपिकाएँ होती है –

  • रूपांतरित लसिका ग्रंथिया
  • पियूष ग्रंथि के विशिष्टीकृत क्षेत्र
  • वृक्कों में छोटी नलिकाएं
  • अग्नाशय में अप्रणाल ग्रंथिया

उत्तर: अग्नाशय में अप्रणाल ग्रंथिया

प्रश्न 217. पैराथारमोंन का कार्य क्या होता है?

  • रक्त में शर्करा कम करता है।
  • उक्त में कैल्सियम की मात्रा को घटाता है।
  • रक्त में शर्करा बढ़ाता है।
  • रक्त में कैल्शियम की मात्रा को बढ़ाता है।

उत्तर: रक्त में कैल्शियम की मात्रा को बढ़ाता है।

प्रश्न 218. कोशिका श्वसन में ग्लोकोज के एक अणु के आक्सीजन जारण से 38 ATP अणु निम्न प्रकार से बनते है-

  • दो ATP अणु ग्लाइकोलाइसिस में और 36 क्रेब्स चक्र में
  • दो ATP अणु ग्लाइकोलाइसिस में और 36 इलेक्ट्रान परिवहन तंत्र में
  • सारे ATP अणु माइटोकांड्रिया में
  • दो ATP अणु माइटोकांड्रिया बाहर तथा 36 इनके भीतर

उत्तर: दो ATP अणु माइटोकांड्रिया बाहर तथा 36 इनके भीतर।

प्रश्न 219. क्रेब-हेन्सलिट चक्र क्या होता है?

  • वृक्कों में मूत्र-सृजन के लिए होता है।
  • वृक्कों में यूरिया-संश्लेषण के लिए होता है।
  • कोशिकाओ में ऊर्जा-उत्पादन हेतु होता है।
  • यकृत में यूरिया-संश्लेषण हेतु होता है।

उत्तर: यकृत में यूरिया-संश्लेषण हेतु होता है।

प्रश्न 220. फुस्फुसधूलियमता से वे श्रमिक रोगग्रस्त होते है जो मुख्यतया कार्यरत होते है –

  • चर्म शोधनशालाओ में
  • कोयला खनन उद्योग में
  • मद्य निर्माणशालाओ में
  • शिक्षा उद्योग में

उत्तर: कोयल खनन उद्योग में