Hindi Grammar GK (Hindi Vyakaran GK Question Answer)

प्रश्न 201. ‘पेड़ से पत्ते गिरते है। ‘में कारक है –

  • सम्प्रदान कारक
  • अपादान कारक
  • करण कारक
  • कर्त्ता कारक

उत्तर: अपादान कारक

प्रश्न 203. ‘उस जगह एक सभा होने जा रही है।’ रेखांकित पद में कौन-सा परसर्ग है –

  • करण
  • अधिकरण
  • सम्प्रदान
  • अपादान

उत्तर: अधिकरण

प्रश्न 204. ‘गहने अलमारी में है।’ ‘अलमारी’ में ‘पद’ में कारक है-

  • सम्प्रदान कारक
  • अपादान कारक
  • करण कारक
  • अधिकरण कारक

उत्तर: अधिकरण कारक

प्रश्न 205. मुख्य अतिथि के सम्मान में यह आयोजन किया गया है। इस वाक्य में रेखांकित शब्द में करक बताइये।

  • अधिकरण कारक
  • कर्ता कारक
  • कर्म कारक
  • सम्प्रदान कारक

उत्तर: अधिकरण कारक

प्रश्न 206. ‘अधिकरण’ कारक के चिन्ह है-

  • का, के, की
  • से
  • को , के लिए
  • में ,पर

उत्तर: में ,पर

प्रश्न 207. ‘ठीक समय पर आ जाना’ में कौन-सा कारक है?

  • कर्म
  • करण
  • सम्प्रदान
  • अधिकरण

उत्तर: अधिकरण

प्रश्न 208. निम्न में अधिकरण कारक का परसर्ग कौन-सा है ?

  • पर
  • ने
  • को
  • से

उत्तर: पर

प्रश्न 209. निम्न में अधिकरण कारक का परसर्ग कौन-सा है ?

  • वहंरुध
  • सत्ताधीश
  • गंगाजल
  • रेखा चित्र

उत्तर: वहंरुध

प्रश्न 210. क्रिया का आधार सूचित करने वाला करक है-

  • अधिकरण कारक
  • कर्ता कारक
  • कर्म कारक
  • सम्प्रदान कारक

उत्तर: अधिकरण कारक