Indian Constitution GK in Hindi (Bhartiya Samvidhan)

प्रश्न 241. भारतीय राष्ट्रपति के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 1. उसे भारत का जन्म से नागरिक होना चाहिये। 2. उसे पैंतीस वर्ष की उम्र पूरी कर लेनी चाहिये 3. उसे संसद का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखनी चाहिए। इनमें से-

  • 1 सही है
  • 2 सही है
  • 1 और 2 सही हैं
  • 1 और 3 सही हैं

उत्तर: 2 सही है

प्रश्न 242. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है-

  • प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
  • एकल संक्रमणीय मत प्रणाली द्वारा
  • आनुपातिक मत प्रणाली द्वारा
  • खुला बैलट प्रणाली द्वारा

उत्तर: एकल संक्रमणीय मत प्रणाली द्वारा

प्रश्न 243. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए:

1. संघ की कार्यपालिका शक्ति प्रधानमंत्री में निहित है।

2. प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।

3. प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद के प्रधान होते हैं।

4. यह आवश्यक नहीं कि नियुक्ति के समय प्रधानमंत्री संसद के किसी सदन का सदस्य हो। कूट :

  • मात्र 1,2 और 4 सही हैं।
  • मात्र 1,2 और 3 सही हैं।
  • मात्र, 2,3 और 4 सही हैं
  • मात्र 1,3 और 4 सही हैं।

उत्तर: मात्र, 2,3 और 4 सही हैं

प्रश्न 244. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति संघीय मंत्रिपरिषद की सलाह मानने के लिए बाध्य है?

  • अनुच्छेद 74
  • अनुच्छेद 85
  • अनुच्छेद 86
  • अनुच्छेद 101

उत्तर: अनुच्छेद 74

प्रश्न 245. संविधान असाधारण परिस्थितियों में राष्ट्रपति को राज्यपाल के कृत्यों के निर्वहन हेतु उपबन्ध कर सकता है-

  • अनुच्छेद 160
  • अनुच्छेद 162
  • अनुच्छेद 165 में
  • अनुच्छेद 310 में

उत्तर: अनुच्छेद 160

प्रश्न 246. भारत के राष्ट्रपति को कार्य अवधि की समाप्ति से पूर्व भी पद से हटाया जा सकता है-

  •  सत्ताधारी राजनीतिक दल द्वारा
  •  प्रधानमंत्री द्वारा
  •  महाभियोग द्वारा  
  • न्यायालय में ट्रायल द्वारा

उत्तर: महाभियोग द्वारा

प्रश्न 247. भारत का कार्यपालिका (Executive Head) अध्यक्ष कौन है?

  • राष्ट्रपति
  • प्रधानमंत्री
  • विरोधी दल के नेता
  • भारत सरकार के मुख्य सचिव

उत्तर: राष्ट्रपति

प्रश्न 248. भारत के किस राष्ट्रपति को ‘मिसाइल मैन’ की संज्ञा दी जाती है?

  • डॉ. राधाकृष्णन
  • डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
  • डॉ. शंकर दयाल शर्मा
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

प्रश्न 249. भारतीय राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है?

  • प्रत्यक्ष रूप से
  • राज्य सभा के सदस्यों द्वारा
  • लोक सभा के सदस्यों द्वारा
  • अप्रत्यक्ष मतदान से

उत्तर: अप्रत्यक्ष मतदान से

प्रश्न 250. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है?

  • अनुच्छेद 370
  • अनुच्छेद 368
  • अनुच्छेद 356
  • अनुच्छेद 352

उत्तर: अनुच्छेद 356